Posts

Showing posts with the label कंप्यूटर सोफ्टवेयर एवं हार्डवेयर इंस्टॉलेशन (Computer software and Hardware instollation)

कंप्यूटर सोफ्टवेयर एवं हार्डवेयर इंस्टॉलेशन (Computer software and Hardware instollation)

Image
  परिचय (Introduction) :-  कंप्यूटर एक  तीव्र  सत-प्रतिशत सही परिणाम देने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो दिए गए डेटा के आधार पर या (user) से प्राप्त डेटा बीजगणित एवं क्रिया कर आउटपुट (Output) करता हैं।  बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर एक डेड (Dead) मशीन हैं जो कंप्यूटर से कार्य करवाने के लिए हमे आदेश (Command) दिए जाते हैं। ये कई प्रोग्राम मिलकर एक कार्य को संपादित करते हैं प्रोग्रामों का यह समूह सॉफ्टवेयर (Software) कहलाता है। उदाहरण :- Dos, Windows, MS- Office आदि। 1.  हार्डवेयर (Hardware) :- हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भौतिक घटक होते हैं जिन्हें हम छू सकते हैं और देख सकते हैं। ये घटक कंप्यूटर को चलाने और उसके कार्यों को पूरा करने में मदद करते हैं। हार्डवेयर के मुख्य घटक निम्नलिखित हैं। 1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) :- CPU कंप्यूटर का दिमाग होता है। यह सभी प्रकार की गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है। CPU डेटा को प्रोसेस करने, निर्देशों को समझने और उन्हें निष्पादित करने का काम करता है। 2. मदरबोर्ड (Motherboard):- मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है। य...