Posts

कम्यूटर बूटिंग के प्रकार ( Computer Booting)

Image
कंप्यूटर बूटिंग (Computer Booting) एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो कंप्यूटर को चालू करने पर शुरू होती है और ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करके उपयोगकर्ता के लिए सिस्टम को तैयार करती है। यह प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है, जिन्हें नीचे विस्तार से समझाया गया है । कंप्यूटर बूटिंग (Computer Booting) दो प्रकार के होते हैं और इसके भाग निम्नलिखित है:- 1. कोल्ड बूटिंग (Cold Booting) :- जब कंप्यूटर को पूरी तरह बंद करके फिर से चालू किया जाता है। और कंप्यूटर आसानी  से सुरू हो जाता है इस प्रक्रिया को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है। 2. वार्म बूटिंग (Warm Booting) :- जब  हम कंप्यूटर पर कार्य कर रहे हों एवं किसी कारणवश कंप्यूटर को Reboot करना पड़ें तो हम (Ctrl+Alt+Del Key ) तीनों एक साथ press प्रेस कर देते हैं और हमारा कंप्यूटर Reboot होना प्रारंभ हो जाता है। इस प्रक्रिया को वार्म बूटिंग (Warm Booting) कहते हैं।  1. पावर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST - Power On Self Test) :-     जब कंप्यूटर चालू किया जाता है, तो सबसे पहले POST प्रक्रिया शुरू होती है।    POST का मुख्य काम हार्डवेयर कंपो...

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Sentral Processing unit) ( C.P.U) के भाग

Image
  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का मुख्य भाग होता है यह कंप्यूटर का मस्तिष्क (Brain और हृदय (Heart) माना जाता है। कंप्यूटर द्वारा की जाने वाली सभी गणनाएं CPU मे होती हैं।  सी. पी. यू (CPU) के मुख्य भाग निम्नलिखित है। 1. मुख्य मेमोरी (Main Memory) :- सी.पी.यू CPU का वह हिस्सा होता है, जिसमें डाटा अथवा प्रोग्राम गणना के पहले एवं गणना के बाद मे संग्रहित किये जाते हैं। गणनाओ से पूर्व सभी डाटा गणना के लिए आवश्यक निर्देश और परिणाम आउटपुट उपकरण में भेजे जाने से पूर्व इसमें संग्रहित रहते हैं। 2. अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट ALU  (Arithmetic logic unit) :- कंप्यूटर की केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU) का एक हिस्सा होता  है। इस भाग में सभी प्रकार की गणनाएं और तुलना का कार्य किया जाता है। CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं जैसे- जोड़, घटाना, गुणा, भाग, और तुलना जैसे कार्यों को करता है। ALU बाइनरी डेटा पर काम करता है और इसके दो मुख्य इनपुट होते हैं। ऑपरेंड और ऑपरेशन कोड। ऑपरेंड वे मान होते हैं जिन पर गणना की जाती है, जबकि ऑपरेशन कोड यह निर्धारित करता है कि किस प्रकार की गणना की...

कंप्यूटर सोफ्टवेयर एवं हार्डवेयर इंस्टॉलेशन (Computer software and Hardware instollation)

Image
  परिचय (Introduction) :-  कंप्यूटर एक  तीव्र  सत-प्रतिशत सही परिणाम देने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जो दिए गए डेटा के आधार पर या (user) से प्राप्त डेटा बीजगणित एवं क्रिया कर आउटपुट (Output) करता हैं।  बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर एक डेड (Dead) मशीन हैं जो कंप्यूटर से कार्य करवाने के लिए हमे आदेश (Command) दिए जाते हैं। ये कई प्रोग्राम मिलकर एक कार्य को संपादित करते हैं प्रोग्रामों का यह समूह सॉफ्टवेयर (Software) कहलाता है। उदाहरण :- Dos, Windows, MS- Office आदि। 1.  हार्डवेयर (Hardware) :- हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भौतिक घटक होते हैं जिन्हें हम छू सकते हैं और देख सकते हैं। ये घटक कंप्यूटर को चलाने और उसके कार्यों को पूरा करने में मदद करते हैं। हार्डवेयर के मुख्य घटक निम्नलिखित हैं। 1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) :- CPU कंप्यूटर का दिमाग होता है। यह सभी प्रकार की गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है। CPU डेटा को प्रोसेस करने, निर्देशों को समझने और उन्हें निष्पादित करने का काम करता है। 2. मदरबोर्ड (Motherboard):- मदरबोर्ड कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है। य...

प्रिंटर के प्रकार और उनके कार्य

Image
  प्रिंटर के प्रकार और उनके कार्य :- प्रिंटर को उनकी कार्यप्रणाली के आधार  मुख्य दो  भागों में विभाजित किया गया है, इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) और  नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer) । यह वर्गीकरण इस आधार पर किया जाता है कि प्रिंटर कागज पर छपाई करते समय भौतिक संपर्क (इम्पैक्ट) का उपयोग करते हैं या नहीं। आइए इन दोनों प्रकार के प्रिंटरों के बीच के अंतर को विस्तार से समझते हैं। इम्पैक्ट एवं नान इम्पैक्ट प्रिंटर में अन्तर :- इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) इम्पैक्ट प्रिंटर वे प्रिंटर होते हैं जो छपाई के दौरान कागज पर भौतिक संपर्क (इम्पैक्ट) का उपयोग करते हैं। ये प्रिंटर एक रिबन (स्याही वाला कपड़ा) और पिन या हथौड़े जैसे यंत्रों का उपयोग करके कागज पर अक्षर या चित्र छापते हैं। इम्पैक्ट प्रिंटर की मुख्य विशेषताएं और उदाहरण निम्नलिखित हैं। विशेषताएं :- 1. भौतिक संपर्क :- इम्पैक्ट प्रिंटर कागज पर छपाई करते समय रिबन और पिन या हथौड़े का उपयोग करते हैं, जो कागज पर दबाव डालते हैं। 2. शोर :- ये प्रिंटर अधिक शोर करते हैं क्योंकि छपाई के दौरान यंत्रों का कागज पर भौतिक...

ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction of Operating systam)

Image
ऑपरेटिंग सिस्टम की इमेज    ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction of Operating systam) :- ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का समूह है जो कंप्यूटर के  समस्त संसाधनों व समस्त कार्यो को संचालित करता हैं। एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और उपयोगकर्ता के बीच मध्यस्थ का काम करता है। यह सिस्टम के संसाधनों (resources) को प्रबंधित करता है और एप्लिकेशन प्रोग्रामों को चलाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।  ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न नाम दिए गए हैं जो इसके कार्य को इंगित करते हैं  जैसे:- मानिटर, कंट्रोलर, मास्टर कंट्रोलर, प्रोग्राम।यह एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो मनुष्य एवं ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य  संवाद करता  है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना कंप्यूटर का उपयोग करना संभव नहीं है। 1. ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य ( Functions of Operating systam) :- 1. प्रोसेसर मैनेजमेंट :- यह कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले अलग-अलग कार्यो को करने के लिए नियुक्त करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर चल रही प्रक्रियाओं (processes) को प्रबंधित करता है। यह CPU को विभिन्न प्रक्र...

प्रोसेसर के प्रकार (Types of Processor)

Image
  प्रोसेसर के प्रकार (Types of Processor) :- प्रोसेसर, जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) भी कहा जाता है, कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है। यह डेटा को प्रोसेस करने और निर्देशों को निष्पादित करने का काम करता है। प्रोसेसर के प्रकारों को उनकी संरचना, कार्यक्षमता और उपयोग के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। प्रोसेसर निम्न प्रकार के होते हैं। 1. CISC (Complex Instruction Set  Computer) Large  Instruction set Variable Length Instruction  Variety of addressing Modes  2. RISC (Reduced Instruction Set Computer) Less Instruction Set  Fixed Length Instruction  Less Addressing Modes  3. EPIC ( Exiplicitly parallel Instruction Computing ) More Powerful and faster than CISC and RISC  64- bit  4. Multicore Processor  Have More then on core ( eg - Dual core , guard core) Efficient  प्रोसेसर के उदाहरण ( Exampale of Processor) इंटेल (INTEL) Company के प्रोसेसर :- I3 I5 I7         महंगे एवं अधिक दक्षता वाले प्रोसेसर  I9 In...

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software for)

Image
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software for) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर को यह बताता है कि उसे क्या करना है। सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर सिर्फ एक मशीन है जो कुछ भी नहीं कर सकता। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं: 1. सिस्टम सॉफ्टवेयर :-  एक या एक से अधिक प्रोग्रामों  का समूह जो यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर और अन्य सॉफ्टवेयर को नियंत्रण करता है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे Windows, Linux, macOS), डिवाइस ड्राइवर, और यूटिलिटी टूल्स शामिल हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को चलाने का बेसिक काम करता है, जैसे फाइल्स को मैनेज करना, मेमोरी को कंट्रोल करना, और प्रोग्राम्स को रन करना। सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदारहण निम्नलिखित है। ऑपरेटिंग सिस्टम  ( Operating System) लेंग्वेज सिस्टम (Language Processor) ट्रांसलेट प्रोग्राम (Translator Program) इनका मुख्य निम्नलिखित है :- ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को चलाना (Exucuting Application Software) सहायक के संबंध स्थापित करना (Communicat with peripheral Devices) निम्नलिखित हार्डवेयर संसाधनों को नियंत्रित करना (Monitor of...